संदेश

अक्टूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बस् तेरा हि सहारा | Sampat Saral

चित्र
                               मंदिरो मे नेता लोग  इस् व्यंग लेख का शीर्षक है बस् तेरा हि सहारा  नेता जान चुके हैं कि चुनाव में खतरे की घंटी से निपटना है तो मंदिर मंदिर घंटी बजाओ सड़क पर आने से बचने के लिए बीच सड़क भजन संध्या कराना जरूरी स्कूल की बात करने पर चुनाव परिणाम प्रतिकूल ही आएंगे हां राजस्थान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी शुरू हो चुकी है गर्मी दो प्रकार की होती है गर्मी और सरगर्मी गर्मी का संबंध प्रकृति से होता है और सरगर्मी का चुनाव से गर्मी हो या सरगर्मी दोनों में पसीना बहुत आता है हालांकि गर्मी की वजह से आया पसीना छांव और हवा से सूख जाता है जबकि सरगर्मी से आया पसीना एयर कंडीशंड में भी नहीं चूकता तमाम राजनीतिक दल धर्म और देवी देवताओं की शरण में कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेसी हनुमान चालीसा कंठस्थ करने में जुट गए हैं तो भाजपाइयों ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुरू कर दिया पूर्व विधायक जीतने की आस में सुंदरकांड करा रहे हैं तो वर्तमान विधायकों ने रामायण के अखंड पाठ श...

Desh Surang Me | Sampat Saral ki comedy

चित्र
बिना भिड़ को हाथ हिलाते मोदीजी देश सुरंग में है महामना मदन मोहन मालवीय से चले थे अमित मालवीय तक आ गए ज्ञान छाती पीट रहा है और विज्ञान थालि  PM मोदी ने विंड टर्बाइन द्वारा हवा से पानी निकालने का आइडिया सूझा कर न सिर्फ हवा को पानी पानी कर दिया था बल्कि पानी की भी हवा निकाल दी थी नरेंद्र मोदी जी अब तक के भारतीय प्रधानमंत्रियों में इसलिए अनूठे है कि बाकी सब ने सिर्फ काम किया ये काम करें न करें मनोरंजन जरूर करते हैं जैसे लॉकडाउन में ताली थाली पिटवा दी थी जीएसटी के समय नगाड़ा बजवाया था और नोटबंदी से अर्थव्यवस्था का बैंड बजा दिया था  उस वक्त का ताजा मनोरंजन यह था की अटल सुरंग के उद्घाटन के समय खुली गाड़ी में सवार होकर् हाथ हिलाकर उस भीड़ का अभिवादन किया था जो वहां पर नहीं थी  बिना भीड़ के हाथ हिलाकर अभिवादन करने के पीछे भी एक कारण था प्रधानमंत्री रात दिन विदेश जाते आते रहते थे हवाई जहाज में एंट्री से पहले वे विदा करने वालों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते थे क्योंकि कोरोना की वजह से हवाई यात्राएं बंद थी  लेकिन हाथ हिलाकर अभिवादन करने की आदत उन्हे पड़ गयी थी। मोदीजी का काम और मनोरं...