बस् तेरा हि सहारा | Sampat Saral

मंदिरो मे नेता लोग इस् व्यंग लेख का शीर्षक है बस् तेरा हि सहारा नेता जान चुके हैं कि चुनाव में खतरे की घंटी से निपटना है तो मंदिर मंदिर घंटी बजाओ सड़क पर आने से बचने के लिए बीच सड़क भजन संध्या कराना जरूरी स्कूल की बात करने पर चुनाव परिणाम प्रतिकूल ही आएंगे हां राजस्थान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी शुरू हो चुकी है गर्मी दो प्रकार की होती है गर्मी और सरगर्मी गर्मी का संबंध प्रकृति से होता है और सरगर्मी का चुनाव से गर्मी हो या सरगर्मी दोनों में पसीना बहुत आता है हालांकि गर्मी की वजह से आया पसीना छांव और हवा से सूख जाता है जबकि सरगर्मी से आया पसीना एयर कंडीशंड में भी नहीं चूकता तमाम राजनीतिक दल धर्म और देवी देवताओं की शरण में कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेसी हनुमान चालीसा कंठस्थ करने में जुट गए हैं तो भाजपाइयों ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुरू कर दिया पूर्व विधायक जीतने की आस में सुंदरकांड करा रहे हैं तो वर्तमान विधायकों ने रामायण के अखंड पाठ श...