बस् तेरा हि सहारा | Sampat Saral
![]() |
मंदिरो मे नेता लोग
इस् व्यंग लेख का शीर्षक है
बस् तेरा हि सहारा
नेता जान चुके हैं कि चुनाव में खतरे की घंटी से निपटना है तो मंदिर मंदिर घंटी बजाओ
सड़क पर आने से बचने के लिए बीच सड़क भजन संध्या कराना जरूरी
स्कूल की बात करने पर चुनाव परिणाम प्रतिकूल ही आएंगे हां राजस्थान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी शुरू हो चुकी है
गर्मी दो प्रकार की होती है गर्मी और सरगर्मी
गर्मी का संबंध प्रकृति से होता है और सरगर्मी का चुनाव से गर्मी हो या सरगर्मी दोनों में पसीना बहुत आता है
हालांकि गर्मी की वजह से आया पसीना छांव और हवा से सूख जाता है जबकि सरगर्मी से आया पसीना एयर कंडीशंड में भी नहीं चूकता
तमाम राजनीतिक दल धर्म और देवी देवताओं की शरण में
कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेसी हनुमान चालीसा कंठस्थ करने में जुट गए हैं तो भाजपाइयों ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुरू कर दिया
पूर्व विधायक जीतने की आस में सुंदरकांड करा रहे हैं तो वर्तमान विधायकों ने रामायण के अखंड पाठ शुरू करा दिए हैं कि कई पूर्व न हो जाए
जिन्होंने जीत का प्रसाद पाने के बाद कभी प्रसाद नहीं चढ़ाया वे जगह जगह भंडारे करा रहे हैं
जो पिछली हार के बाद नास्तिक हो गए थे वे पुनः आस्तिक हो चुके हैं यानी घर वापसी कर ली है
उम्मीदवारों में देवी देवताओं के हथियारों की छीना झपटी के लिए मारकाट मची है
कोई हनुमान की गदा हासिल करने के लिए हनुमान मंदिरों में चांदी की गदा भेंट कर रहा है
तो कोई राम के धनुष बाण की चाह में राम मंदिर में सोने के धनुषबाण अर्पित कर रहा है
सुदर्शन चक्र की प्राप्ति के चक्कर में चक्रधारी के मंदिरों के चक्कर पर चक्कर काटे जा रहे हैं
चीन बेहद मनोरंजक है
चुनावी जीत के लिए एक नेता ग्यारह ग्यारह शो वाली ग्यारह कलश यात्रा का श्रीगणेश कर चुका है
तो उसका विरोधी एक सौ इक्कीस कुंडीय इक्कीस यज्ञों के लिए भूमि पूजन कर रहा है
हमारे नेताओं ने मतदाताओं की कमजोर नस पहचान ली है कि पाषाण प्रतिमाओं के हाथ जोड़ने के बाद वोटर लिस्ट वाली प्रतिमाओं के आगे हाथ जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती
वोटर जीत का स्वर्ण मुकुट उसी के शीर्ष पर धरते हैं जो देवी देवताओं को स्वर्ण मुकुट आता रहता है
नेताओं के सफलता की कुंजी हाथ लग चुकी है कि एक छत्र राज चाहिए तो कुछ मत करो बस मंदिरों में सोने चांदी के छत्र चढ़ाते रहा हूं क्योंकि अब मतदाता भी उसी का राज्याभिषेक करते हैं जो मूर्तियों का जलाभिषेक करता है
कुर्सी तक पहुंचने का शॉर्टकट रास्ता है कि परिक्रमा मतदाताओं के घरों की नहीं धर्मस्थलों की करो
धर्म की मादकता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जो नेता सस्ते इलाज और अच्छे अस्पताल की बात का वचन देता है
उसकी जमानत भी नहीं बस्ती और जो केवल धनवंतरी की तस्वीरों पर माल्यापर्ण करता रहता है वह ने सिर्फ भारी मतों से विजयी होता है बल्कि स्वास्थ्य मंत्री भी बन सकता है
धर्म और राजनीति की जुगलबंदी के क्या ही कहने जो उम्मीदवार स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के संकल्प के साथ वोट मांगता है उसे वोटर पानी पिला देता है और जो नेता उतनी नदियों के तटों पर दी पार्टी के शो करा देता है वह विरोधियों को पानी पिला देता है 😄😀😅😂🤣
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें