बस् तेरा हि सहारा | Sampat Saral


                               मंदिरो मे नेता लोग

 इस् व्यंग लेख का शीर्षक है

बस् तेरा हि सहारा 

नेता जान चुके हैं कि चुनाव में खतरे की घंटी से निपटना है तो मंदिर मंदिर घंटी बजाओ

सड़क पर आने से बचने के लिए बीच सड़क भजन संध्या कराना जरूरी

स्कूल की बात करने पर चुनाव परिणाम प्रतिकूल ही आएंगे हां राजस्थान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी शुरू हो चुकी है

गर्मी दो प्रकार की होती है गर्मी और सरगर्मी

गर्मी का संबंध प्रकृति से होता है और सरगर्मी का चुनाव से गर्मी हो या सरगर्मी दोनों में पसीना बहुत आता है

हालांकि गर्मी की वजह से आया पसीना छांव और हवा से सूख जाता है जबकि सरगर्मी से आया पसीना एयर कंडीशंड में भी नहीं चूकता

तमाम राजनीतिक दल धर्म और देवी देवताओं की शरण में

कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेसी हनुमान चालीसा कंठस्थ करने में जुट गए हैं तो भाजपाइयों ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुरू कर दिया

पूर्व विधायक जीतने की आस में सुंदरकांड करा रहे हैं तो वर्तमान विधायकों ने रामायण के अखंड पाठ शुरू करा दिए हैं कि कई पूर्व न हो जाए

जिन्होंने जीत का प्रसाद पाने के बाद कभी प्रसाद नहीं चढ़ाया वे जगह जगह भंडारे करा रहे हैं

जो पिछली हार के बाद नास्तिक हो गए थे वे पुनः आस्तिक हो चुके हैं यानी घर वापसी कर ली है

उम्मीदवारों में देवी देवताओं के हथियारों की छीना झपटी के लिए मारकाट मची है

कोई हनुमान की गदा हासिल करने के लिए हनुमान मंदिरों में चांदी की गदा भेंट कर रहा है

तो कोई राम के धनुष बाण की चाह में राम मंदिर में सोने के धनुषबाण अर्पित कर रहा है

सुदर्शन चक्र की प्राप्ति के चक्कर में चक्रधारी के मंदिरों के चक्कर पर चक्कर काटे जा रहे हैं

चीन बेहद मनोरंजक है

चुनावी जीत के लिए एक नेता ग्यारह ग्यारह शो वाली ग्यारह कलश यात्रा का श्रीगणेश कर चुका है

तो उसका विरोधी एक सौ इक्कीस कुंडीय इक्कीस यज्ञों के लिए भूमि पूजन कर रहा है

हमारे नेताओं ने मतदाताओं की कमजोर नस पहचान ली है कि पाषाण प्रतिमाओं के हाथ जोड़ने के बाद वोटर लिस्ट वाली प्रतिमाओं के आगे हाथ जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती

वोटर जीत का स्वर्ण मुकुट उसी के शीर्ष पर धरते हैं जो देवी देवताओं को स्वर्ण मुकुट आता रहता है

नेताओं के सफलता की कुंजी हाथ लग चुकी है कि एक छत्र राज चाहिए तो कुछ मत करो बस मंदिरों में सोने चांदी के छत्र चढ़ाते रहा हूं क्योंकि अब मतदाता भी उसी का राज्याभिषेक करते हैं जो मूर्तियों का जलाभिषेक करता है

कुर्सी तक पहुंचने का शॉर्टकट रास्ता है कि परिक्रमा मतदाताओं के घरों की नहीं धर्मस्थलों की करो

धर्म की मादकता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जो नेता सस्ते इलाज और अच्छे अस्पताल की बात का वचन देता है

उसकी जमानत भी नहीं बस्ती और जो केवल धनवंतरी की तस्वीरों पर माल्यापर्ण करता रहता है वह ने सिर्फ भारी मतों से विजयी होता है बल्कि स्वास्थ्य मंत्री भी बन सकता है

धर्म और राजनीति की जुगलबंदी के क्या ही कहने जो उम्मीदवार स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के संकल्प के साथ वोट मांगता है उसे वोटर पानी पिला देता है और जो नेता उतनी नदियों के तटों पर दी पार्टी के शो करा देता है वह  विरोधियों को पानी पिला देता है 😄😀😅😂🤣

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

22 September Happy Daughters' Day 2024 | Top 10 Quotes | Wishes, Status, Images from Mother, Father to Wish Your Daughter

Funny african proverbs

For the love of GOD!