Desh Surang Me | Sampat Saral ki comedy

बिना भिड़ को हाथ हिलाते मोदीजी

देश सुरंग में है

महामना मदन मोहन मालवीय से चले थे

अमित मालवीय तक आ गए

ज्ञान छाती पीट रहा है और विज्ञान थालि 

PM मोदी ने विंड टर्बाइन द्वारा हवा से पानी निकालने का आइडिया सूझा कर न सिर्फ हवा को पानी पानी कर दिया था बल्कि पानी की भी हवा निकाल दी थी

नरेंद्र मोदी जी अब तक के भारतीय प्रधानमंत्रियों में इसलिए अनूठे है कि बाकी सब ने सिर्फ काम किया ये काम करें न करें मनोरंजन जरूर करते हैं

जैसे लॉकडाउन में ताली थाली पिटवा दी थी जीएसटी के समय नगाड़ा बजवाया था और नोटबंदी से अर्थव्यवस्था का बैंड बजा दिया था 

उस वक्त का ताजा मनोरंजन यह था की

अटल सुरंग के उद्घाटन के समय खुली गाड़ी में सवार होकर् हाथ हिलाकर उस भीड़ का अभिवादन किया था जो वहां पर नहीं थी 

बिना भीड़ के हाथ हिलाकर अभिवादन करने के पीछे भी एक कारण था प्रधानमंत्री रात दिन विदेश जाते आते रहते थे

हवाई जहाज में एंट्री से पहले वे विदा करने वालों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते थे क्योंकि कोरोना की वजह से हवाई यात्राएं बंद थी 

लेकिन हाथ हिलाकर अभिवादन करने की आदत उन्हे पड़ गयी थी।

मोदीजी का काम और मनोरंजन इतना गड्डमड्ड होता है कि वे काम भी कर रहे हो तो मनोरंजन लगता है 

देश भी मजे ले रहा है

क्योंकि हम भारतीय इस हद तक मनोरंजन धर्मी है कि यात्रा भी उस ट्रेन से करना पसंद करते हैं जो चले कम और सीटी ज्यादा बजाये 

सुरंग का ऐलान वाजपेयी जी का था

शिलान्यास सोनिया जी ने किया था और उद्घाटन मोदी जी के कर कमलों से हुआ था  लेकिन व्यक्ति पूजकों का मत है कि सुरंग का ऐलान शिलान्यास उद्घाटन सब एक ही दिन हुआ है

हुआ यूं कि अचानक मोदीजी का कहीं सुरंग बनाने का मूड हुवा

वे अपने कैमरामैन को साथ लेकर सीधे पहाड़ पर पहुंचे

खुली गाड़ी में सवार हो अभिवादन की मुद्रा में हाथ हिलाते हुए बढ़ते गए और सुरंग बनती गई 

कई न्यूज़ एंकरों का दावा इससे भी बढ़कर है

कि मोदी जी ने सुरंग पहले बनाई और उस पर 

पहाड़ बाद में रखा

खबर पढ़ी बिना नाम लिए प्रधानमंत्री ने किया चीन पर हमला

मैंने एक मित्र से पूछा क्यों भैया चीन का कितना जानमाल का नुकसान हुआ होगा

मित्र हंसकर बोला हमला ट्वीटर पर किया है

मुंह से चीन शब्द निकल जाए इसलिए हमारे प्रधानमंत्री इन दिनों कोचीन सियाचीन नामचीन समीचीन अर्वाचीन प्राचीन तक नहीं बोलते

अटल टनल को लेकर गर्व किया जा रहा है कि दुनिया की सबसे लंबी सुरंग दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में है

जबकि हालात बता रहे हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश दुनिया की सबसे लंबी सुरंग में

😃😱😄😀😅🤔🤣

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

22 September Happy Daughters' Day 2024 | Top 10 Quotes | Wishes, Status, Images from Mother, Father to Wish Your Daughter

Funny african proverbs

For the love of GOD!