संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत के हार मे बाबर का हाथ | World cup 2023

चित्र
  भारत के हार मे बाबर का हाथ | World cup  2023 Ind vs aus World cup 2023  हेडलाइन पढ़कर हि कुछ लोग बोलेंगे, "क्या बकवास हैं" तो कुछ लोगोकी हंसी छुट जाएगी। लेकिन दोस्तों 20 साल पहले जो  जख्म ऑस्ट्रेलिया ने दिया था पिछले संडे को भारत को हराकर फिर से 😄। हरा भरा कर दिया। हर देशवासी अभी भी इसी सोच मे है की भारत की हार हुई तो कैसे हुई। ऐसे हि उधेड़बून मे मेरे भी खुरापाती दिमाग़ ने फाइनल मे हार के पीछे के कारणों के तिन तर्क निकाले है जिसे सुनकर आपका भी दिमाग़ एक बार तो सोचने पर मजबूर होगा की,"हा यार ऐसा हो सकता हैं" 😃। 1) बाबर आजम का बयान फाइनल के कुछ दिन पहले पकिस्तानी कप्तान ने बयान दिया था की मोदी स्टेडियम में बहुत नारेबाजी और शोर था ,जिससे हम डिस्टर्ब होकर हार गये। अगर यहा पर फाइनल मैच होता है  तो किसी भी टीम की लय बिगड़ सकती हैं। क्या लगता है दोस्तों क्या बाबर के ये अपने विचार होंगे,नहीं मुझे तो लगता है की बोला उसने लेकिन शब्द किसी दूसरे के हो सकते है जैसे की मेरे दिमाग़ ने बनाई हुई एक तस्वीर निचे देखे ,जैसे दो बेवड़े कही मिले हो और उनका वार्तालाप कुछ इस तरह से हुवा हो...